राष्ट्रीय

भारत में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 11,502 नए केस 325 की मौत

Arun Mishra
15 Jun 2020 4:28 AM GMT
भारत में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 11,502 नए केस 325 की मौत
x
देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3,32,424 है,

देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. सोमवार को 11,502 नए मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 32 हजार 424 हो गई है, जिसमें 9,520 लोग जान गंवा चुके हैं.

देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो हर रोज 10 हजार से कम मामले सामने आ रहे थे मगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो 11,502 नए केस सामने आये हैं और 325 लोगों की मौत हुई है.

देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3,32,424 है, जिनमें 1,53,106 सक्रिय मामले, 1,69,798 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 9,520 मौतें शामिल हैं.



Next Story