CoronaVirus : दुनिया में 3336 भारतीय संक्रमित, 25 की मौत, कुवैत-अमेरिका में सबसे अधिक प्रभावित
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3336 भारतीय संक्रमित हुए हैं और 25 की मौत हुई है। इसमें भी कुवैत और सिंगापुर में रह रहे भारतीय सबसे अधिक प्रभावित हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो कुवैत (785), सिंगापुर (634), क़तर (420), ईरान (308), ओमान (297), यूएई (238), सऊदी अरब (186) और बहरीन (135) लोग संक्रमित हैं। दुनियाभर में हुई 25 भारतीयों की मौत में से सर्वाधिक 11 सिर्फ अमेरिका में हुई हैं।
इसके अलावा इटली, अमेरिका, फ्रांस जैसे देशों में भारतीय बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं। ऐसे में दुनिया के दूसरे मुल्कों की तर्ज पर भारत सरकार ने भी कोरोना पॉजिटिव लोगों को लाने से मना कर दिया है और वहां मौजूद उच्चायोगों से उनकी मदद करने को कहा है।
भारत सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय विमानों के रद्द होने की वजह से विदेशों में रह रहे सभी भारतीयों से सुरक्षित घरों में रहने की अपील की है और सावधानी बरतने के लिए कहा है।
दुनियाभर में हुई 25 भारतीयों की मौत में से 11 सिर्फ अमेरिका से हैं। फिलहाल दुनिया में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 50 हजार के पार हो गई है और संक्रमितों की संख्या भी 22 लाख से अधिक हो गई है। भारत में भी मामले लगाकर बढ़ रहे हैं और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14000 के करीब होने वाली है और 450 से अधिक की मौत हुई है।