BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा- NDA की बैठक में कल शामिल होंगी 38 पार्टियां, बोले- 'विपक्ष के पास न नेता न नीयत'
NDA Meeting : भाजपा ने सोमवार को दावा किया 38 दल मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में शामिल होंगे। बेंगलुरु में हो रही विपक्ष की बैठक के जवाब में इसे बड़े शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है। भाजपा और विपक्ष ज्यादा से ज्यादा दलों के साथ गठबंधन कर रहे हैं।
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि कल मंगलवार को NDA की बैठक शाम को होगी। पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है।
#WATCH | National Democratic Alliance is an ideal alliance meant to serve and strengthen the country...UPA neither has a leader nor does it have the power to take decisions. It is an alliance based on selfish interests and is only for photo opportunities: BJP National President… pic.twitter.com/q1W4KeoUlT
— ANI (@ANI) July 17, 2023
मोदीजी की लीडरशिप को सराहा गया
जेपी नड्डा ने कहा कि 9 साल के अंदर गांव, गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, युवा, महिला, किसान इन सबके प्रति स्कीम्स को फोकस किया गया है। इससे इनके सशक्तिकरण में हमें बहुत सफलता मिली है। पिछले 9 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत लीडरशिप देखने को मिली है, जिसको देश ने भी सराहा है और एक बहुत ही पॉजिटिव वातावरण बना है। कोविड प्रबंधन में मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में मिसाल कायम की है।
एनडीए का गठबंधन देश सेवा के लिए
आगे उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से भी देखा जाए तो जब दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रही है, इसके बावजूद IMF की रिपोर्ट कहती है कि भारत की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी है। आज NDA के प्रति लोगों का रूझान है। ये गठबंधन सत्ता के लिए नहीं है। ये गठबंधन सेवा के लिए है, भारत को मजबूत करने के लिए है।
भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है विपक्ष
विपक्ष पर जेपी नड्डा ने एक पुरानी कहावत के जरिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा। जहां तक UPA का सवाल है, ये भानुमति का कुनबा है। ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है। यह 10 साल की UPA सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है।