राष्ट्रीय

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 19,906 नए कोरोना केस, दुनिया भर में 1 करोड़ के पार हुई संक्रमितों की संख्या

Arun Mishra
28 Jun 2020 10:13 AM IST
भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 19,906 नए कोरोना केस, दुनिया भर में 1 करोड़ के पार हुई संक्रमितों की संख्या
x
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ को पार कर गई है

नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ को पार कर गई है जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में भी कुल मरीजों की संख्या अब कुल मरीजों की संख्या पांच लाख के पार हो चुकी है. कुल मरीज 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 19 हजार 906 नए केस मिले हैं और 410 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,28,859 है। जिनमें 2,03,051 सक्रिय मामले, 3,09,713 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 16,095 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 25 जून तक कुल 82,27,802 सैंपल का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 2,31,095 सैंपल टेस्ट किए गए है. टेस्ट अब धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है।

दुनिया भर में 1 करोड़ के पार हुए मरीज

आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर के देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10,081,545 हो चुकी है. वहीं इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अब तक 501,298 लोग दम तोड़ चुके हैं. एक अच्छी बात यह है कि पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 5,458,369 लोग ठीक हुए हैं.

फिलहाल अमेरिका की कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा हालत खराब है. जब चीन में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप चरम पर था तब अमेरिका जैसे देश चीन पर तथ्यों को छिपाने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन अब चीन में स्थिति लगभग सामान्य है और अमेरिका बेहाल है. वहां करीब 25 लाख नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

Next Story