भारत में 24 घंटे में कोरोना के 4,970 नए मामले, 134 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों ने एक लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक तक 101139 केस आ चुके हैं. इनमें से 58802 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है और 39173 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है.
देश में कोरोना वायरस के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,970 मामले सामने आए हैं, वहीं 134 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल आया है. सोमवार को यहां कोरोना के 31 पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में अबतक कुल 281 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 194 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 87 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के आधार पर बात करें तो देश में सबसे खराब स्थिति पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र की है. राज्य में अभी तक कोविड-19 के 35,058 मामलों की पुष्टि हुई है और राज्य में लगातार दो दिन से 2,000 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. राज्य सरकार के अनुसार महाराष्ट्र में अभी तक कुल 1,249 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है.
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक
दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. दिल्ली में अब कोरोना के मामले 10 हजार 54 है. हालांकि राहत की बात ये है कि नए मामलों में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. दिल्ली में कोरोना से अब तक 160 मौत हो चुकी है.