देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 6,566 नए मामले 194 मौतें, 1,58,333 हुई कुल संख्या
नई दिल्ली : देश भर में कोरोना का कहर जारी है। दिन व दिन कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है, जिसमें 86,110 सक्रिय मामले, 67,692 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 4,531 मौतें शामिल हैं।
Spike of 6,566 new #COVID19 cases & 194 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,58,333 including 86110 active cases, 67692 cured/discharged/migrated and 4531 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/dWooiagKwN
— ANI (@ANI) May 28, 2020
सबसे अधिक कोरोना केस महाराष्ट्र (56948) में हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि एक तरफ रिकवरी रेट वृद्धि हो रही है तो मृत्यु दर में गिरावट आ रही है।
देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है, जिसका चौथा चरण 31 मई को समाप्त होने जा रहा है। हालांकि, लॉकडाउन के चौथे चरण में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की छूट प्रदान की गई लेकिन शिक्षण संस्थानों को अब भी खोले जाने की अनुमति नहीं है।
इस सप्ताह से घरेलू उड़ानों को भी चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है जबकि श्रमिक विशेष ट्रेन एक मई से चल रही हैं और विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सात मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।