देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 9352, पिछले 24 घंटे में 905 पॉजिटिव केस, 51 लोगों की मौत
देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9352 तक पहुंच गई है. अब तक 324 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 980 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं.
905 new positive cases and 51 deaths reported in the last 24 hours as India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 9352, death toll stands at 324. https://t.co/3bApqH35nd
— ANI (@ANI) April 13, 2020
अब तक 2 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गएI
CMR ने कहा कि कल तक हमने 2 लाख 6 हजार 212 टेस्ट किए. चिंता की कोई बात नहीं है. हम अगले 6 हफ्ते तक आसानी से टेस्ट कर सकते हैं.
पीएम केयर्स फंड को घोटाला बताने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
पीएम केयर्स फंड को घोटाला बताने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. याचिकाकर्ता वकील मनोहर लाल शर्मा को कोर्ट ने फटकार लगाई. मनोहर लाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये याचिका पूरी तरह से गलत है.
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा खत
Party President Sonia Gandhi writes to Prime Minister Narendra Modi suggesting measures to ensure food security for people affected by the lockdown & impact of #COVID19: Congress pic.twitter.com/GZyP98AELC
— ANI (@ANI) April 13, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग की है.
यूपी के 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट पहचाने गए
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक सूबे के 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट पहचाने गए हैं. इसमें लगभग 978055 लोग रहते हैं. यहां पर बैरिकेडिंग करके सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके अलावा 25 अन्य जिलों में 62 हॉटस्पॉट हैं.
24 घंटे में कोरोना के 905 पॉजिटिव केस, 51 लोगों की मौत, desh men 9352 संक्रमित