राष्ट्रीय

देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 9352, पिछले 24 घंटे में 905 पॉजिटिव केस, 51 लोगों की मौत

Arun Mishra
13 April 2020 12:33 PM GMT
देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 9352, पिछले 24 घंटे में 905 पॉजिटिव केस, 51 लोगों की मौत
x
980 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं.

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9352 तक पहुंच गई है. अब तक 324 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 980 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं.


अब तक 2 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गएI

CMR ने कहा कि कल तक हमने 2 लाख 6 हजार 212 टेस्ट किए. चिंता की कोई बात नहीं है. हम अगले 6 हफ्ते तक आसानी से टेस्ट कर सकते हैं.

पीएम केयर्स फंड को घोटाला बताने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

पीएम केयर्स फंड को घोटाला बताने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. याचिकाकर्ता वकील मनोहर लाल शर्मा को कोर्ट ने फटकार लगाई. मनोहर लाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये याचिका पूरी तरह से गलत है.

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा खत



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग की है.

यूपी के 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट पहचाने गए

उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक सूबे के 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट पहचाने गए हैं. इसमें लगभग 978055 लोग रहते हैं. यहां पर बैरिकेडिंग करके सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके अलावा 25 अन्य जिलों में 62 हॉटस्पॉट हैं.

24 घंटे में कोरोना के 905 पॉजिटिव केस, 51 लोगों की मौत, desh men 9352 संक्रमित

Next Story