राष्ट्रीय
देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 9985 केस 279 की मौत, 276583 हुई मरीजों की संख्या
Arun Mishra
10 Jun 2020 9:49 AM IST
x
वहीं, अब तक 7745 लोगों कि कुल मौत हो चुकी हैं.
नई दिल्ली : देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो हर रोज 10 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो 9985 नए केस सामने आये हैं और 279 लोगों की मौत हुई है. देश भर में कुल मरीजों की संख्या 2,76,583 हो गयी है, जिसमें 1,33,632 एक्टिव केस हैं. राहत की बात ये है कि 1,35,206 लोग ठीक हो चुके हैं और डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. वहीं, अब तक 7745 लोगों कि कुल मौत हो चुकी हैं.
Next Story