राष्ट्रीय

मोदी को जन्मदिन के अवसर पर दोहरा झटका, एक मंत्री ने दिया इस्तीफा तो ...

Shiv Kumar Mishra
17 Sept 2020 9:45 PM IST
मोदी को जन्मदिन के अवसर पर दोहरा झटका, एक मंत्री ने दिया इस्तीफा तो ...
x
जब बीजेपी बोर्डर पर चीन, पाकिस्तान और नेपाल से उलझ रही हो और उस समय उसके साथी उसे छोड़कर जा रहे हों तो उसके लिए एक बड़ा सदमा होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वां जन्मदिवस जहां पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हो. तभी उन्हें दो झटके देने वाली खबरें मिली. एक खबर तो सवेरे से हो ट्रेंड कर रही थी जो देखते ही देखते कई बड़े ट्रेंड ट्रेंड करते नजर आये. यूपी दिल्ली समेत कई राज्यों में बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर एक झटका माना गया. क्योंकि आज युवाओं ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इससे निजत पाने के लिए बीजेपी ने शाम होते होते बेरोजगार कांग्रेस भी ट्रेंड कराकर कुछ राहत महसूस की. तभी दूसरी खबर से बीजेपी में हडकम्प मच गया.

दूसरी खबर काफी चौकाने वाली थी. जिसमें केंद्रीय खाध्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर के इस्तीफे ने मोदी ही नहीं पूरी बीजेपी को चौंका दिया. चूँकि बीजेपी जहां अभी सब ठीक होने के संदेश दे रही हो तो वहीँ उनके सबसे पुराने सहयोगी उन्हें छोड़कर जा रहे है. सबसे पहले पीडीपी ने छोड़ा तो माना गया कि मोदी को अब उसकी जरुरत नहीं है और वो उनका नया साथी है लेकिन जब टीडीपी ने उनका साथ छोड़ा तो सब जरुर चौंक गये.

अब उनका सबसे पुराना सहयोगी अकाली दल (बादल गुट) भी आज अचानक उनका साथ छोड़ देगा उन्हें उम्मीद नहीं होगी. चूँकि इस बार साथियों के साथ छोड़ने से बीजेपी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए बीजेपी भी ज्यादा चिंतित नहीं है. उधर हरसिमरत कौर ने उन्हें किसान विरोधी बताते हुए अपना इस्तीफा दिया है जो वाकई एक बड़ी समस्या है. इससे बीजेपी को निजात मिलने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि सरकार अभी कोरोना काल में रोजगार और व्यापार में बुरी तरह से पिट चुकी है.

अब इस समय मानसून सत्र भी चल रहा है तो सरकार के सामने एक बड़ी समस्या ये इस्तीफा बनेगा. हालांकि हरसिमरत कौर ने अभी अपने इस्तीफे की जानकरी अपने ट्विटर से दी है. उसमें उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी होने के आरोप लगाया है.जब बीजेपी बोर्डर पर चीन, पाकिस्तान और नेपाल से उलझ रही हो और उस समय उसके साथी उसे छोड़कर जा रहे हों तो उसके लिए एक बड़ा सदमा होगा.

Next Story