राष्ट्रीय

Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, गाड़ियों पर लगी ब्रेक तो कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी

Satyapal Singh Kaushik
27 Dec 2022 7:45 AM IST
Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, गाड़ियों पर लगी ब्रेक तो कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी
x
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्‍तर भारत के अधिकांश राज्यों में अभी अगले दो दिन शीतलहर की चपेट में रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई।

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया है. IMD ने बताया कि उत्तर पश्चिम से मैदानों को पार कर आने वाली हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आने से गलन बढ़ी है और कोहरा छाया हुआ है. वहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है.कई जिले शीतलहर से ठिठुर रहे हैं. ठंड को देखते हुए 7 जिलों में एक जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं कई जगह रात से ही कोहरा देखने को मिला।

जानिए दिल्ली में कितना रहेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आज भी दिल्‍ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में में ठंडी हवाएं चलने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है।

राजस्थान में भी सर्दी का सितम

कड़ाके की सर्दी से राजस्थान के अनेक इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के अनेक जिले इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं. शीतलहर के साथ-साथ घने कुहरे ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों में सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि चूरू में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भी घना कोहरा व पाला पड़ने का अनुमान है. हालांकि 28 दिसंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर से राज्य में घने कोहरे में भी कमी आने की संभावना है. वहीं जनवरी के पहले सप्ताह में शीतलहर का दौर फिर शुरू होने की प्रबल संभावना है. शीतलहर और घने कोहरे से अनेक इलाकों में आम जनजीवन व यातायात प्रभावित हुआ है।

जानिए उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। प्रदेश के कई हिस्सों में 'कोल्ड डे' की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान और नीचे जाएगा। सूबे के कई शहरों में घना कोहरे का असर देखने को मिलेगा। शीतलहर की वजह से पूरे प्रदेश में गलन वाली ठंड का अहसास हो रहा है। राजधानी लखनऊ सहित उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण के इलाकों में घना कोहरा और ठंड ने इंसान के साथ-साथ मवेशियों की भी समस्या बढ़ा दी है। IMD का अनुमान है कि, नए साल का आगमन कड़ाके की सर्दी के बीच होगी।

बरेली, मेरठ, बुलंदशहर, गाज़ियाबाद, मुज़फ्फरनगर आदि जिलों में कोल्ड डे के हालात बने हुए हैं।भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगर किसी शहर में दिन के वक्त अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाए और सर्द हवाएं चले तो वह उस दिन का कोल्ड-डे कहा जाता है।मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी इन शहरों में कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है।

पूर्वांचल के जिले गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर में सुबह-शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा। इसलिए अगर आप मंगलवार सुबह घर से निकलने की सोच रहे हैं तो जरा संभलकर। ऐसे मौसम में हादसों का खतरा रहता है।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story