Aaj Ka Mausam: यूपी बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, आवागमन हुआ प्रभावित, कई राज्यों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी
IMD के मुताबिक ने घने कोहरे को लेकर अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिनों के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अन्य जगहों के लिए घने कोहरे का अलर्ट है. अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की स्थिति भी संभव है. अगले 24 घंटों के दौरान कोल्ड डे की स्थिति कम होने की संभावना नहीं है।
छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक शाम के वक्त बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, इस परिदृश्य में बारिश की संभावना नहीं है. हवाओं के गति पकड़ने और विंडचिल फैक्टर में इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है. दिन ठंडे रहेंगे और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में आगे सर्दी भरे दिन देखने को मिल सकते हैं।
जानिए बिहार में मौसम का हाल
बिहार के विभिन्न इलाकों में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे ने लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर रखी है। ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी इलाकों में भी घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। बिहार की राजधानी पटना में बढ़ती ठंड के कारण बच्चों के स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। पटना में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक इस समय भयंकर शीतलहर जारी है। कहीं कहीं कोहरा इतना ज्यादा है कि गाडियां धीरे धीरे अपने गंतव्य की ओर चल रही हैं। गोराखुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया आदि जिलों में सुबह से ही हवा चल रही है और शीत गिर रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है।