Aaj ka mausam:यूपी-बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी, आवागमन हुआ प्रभावित
पहाडो़ं से लेकर पूरे उत्तर भारत के मैदानी में मौसम का मिजाज एकदम सर्द है। दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप अपने चरम पर है। इस बीच आज देश के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है। दक्षिण भारत में भी आज कई जगहों पर बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर आज भी हिमपात के साथ-साथ बारिश की संभावना है। हिमालयी इलाकों में तो तापमान गिरकर माइनस में चला गया है। कई जगहों पर पानी बर्फ बन चुका है। जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, राजधानी में आज घना कोहरा छाया रहेगा. अगर प्रदूषण की बात करें तो नई दिल्ली के आनंदविहार इलाके में कल शाम 6 बजे के करीब AQI 406 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. वहीं, यहां भी घना कोहरा छाने के आसार हैं. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. वहीं, यहां आज ज्यादा कोहरा नहीं रहेगा. अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 6 बजे के करीब गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में AQI 314 दर्ज किया गया।
इन राज्यों में जारी रहेगी शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजबा, हरियाणा, उत्तर राजस्थान में आज से 25 दिसंबर के बीच शीतलहर लोगों को परेशान कर सकती है. शीतलहर चलने के कारण इन राज्यों के लोग खुद को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो लें।
इन राज्यों में होगी बारिश
तमिलनाडु के तटीय इलाकों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 26 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और हिमपात शुरू हो सकता है।