Aaj Ka Mausam:पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर, ठंड से घर में डुबके लोग,जानिए पूरे देश में मौसम का हाल
पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. हिमालय से चल रही ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. इसके साथ ही दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्य कोहरे की चपेट में हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने आज से शनिवार तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में भी पारा और गिर सकता है. साथ ही शुक्रवार और शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना भी जताई गई है।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
IMD ने कहा कि लोधी रोड, पालम, जाफरपुर और मयूर विहार सहित राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे गिर गया. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सुबह के दौरान हल्का कोहरा छाने की वजह से दृश्यता घट गई, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सिंधु-गंगा के मैदानी क्षेत्र और देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों के इलाकों में घना कोहरा छाने से रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत ही गलन वाली सर्दी के साथ हुई। पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली हवाओं ने मंगलवार दिनभर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। आंचलिक मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, प्रदेश में इस तरह की ठंड 7 जनवरी तक रहेगी। साथ ही, यूपी के 27 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं, 31 जिलों में कोहरे के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा ठंड पश्चिमी यूपी यानी सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद सहित एनसीआर के इलाकों में है।
पूर्वांचल की बात करें तो गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर समेत पूरे पूर्वांचल के जिलों में भीषण ठंड से लोग घर में ही रह रहे हैं। सूर्य के दर्शन को तरस रहे हैं।
जानिए देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, कोहरे और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली के कुछ हिस्सों और राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत दिवस की स्थिति देखी गई।