लाइफ स्टाइल

सुशांत से जुड़े मामले में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ीं, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप, चार्जशीट में शामिल भाई का नाम

Desk Editor Special Coverage
13 July 2022 1:14 PM IST
सुशांत से जुड़े मामले में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ीं, ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप, चार्जशीट में शामिल भाई का नाम
x
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े एक ड्रग मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया गया था। एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट में 2020 में सुशांत सिंह की मौत के बाद शुरू की गई हाई-प्रोफाइल जांच में उनके और 34 अन्य लोगों का नाम आरोपी के रूप में है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े एक ड्रग मामले में आरोप लगाया गया था। एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट में 2020 में सुशांत सिंह की मौत के बाद शुरू की गई हाई-प्रोफाइल जांच में उनके और 34 अन्य लोगों का नाम आरोपी के रूप में है। वहीं, चार्जशीट में रिया के भाई शोविक का नाम भी शामिल है।

सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत और अन्य से गांजा की डिलीवरी प्राप्त करने और वर्ष 2020 में उनके लिए भुगतान करते समय दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उन डिलीवरी को सौंपने के लिए विशेष एनडीपीएस अदालत में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्राफ्ट आरोप प्रस्तुत किए गए। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जैसी एजेंसियां भी शामिल हुई थीं।

यही नहीं, सीबीआई के साथ एनसीबी ने भी रिया चक्रवर्ती से सुशांत के मामले में पूछताछ की थी। सितंबर 2020 में रिया और उनके छोटे भाई शोविक को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया था। दोनों को मुंबई की भायखला जेल भेज दिया गया, जहां रिया ने एक महीना बिताया जबकि शोविक को तीन महीने बाद जमानत मिली थी। पिछले साल मुंबई की एक अदालत ने जांच के दौरान जब्त किए गए रिया के लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स को वापस करने का आदेश दिया था।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story