कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बड़ा बयान, SC के आदेश के बाद किसानों का धरना क्यों? हाथ छोड़ चर्चा करें
नई दिल्ली : किसान आंदोलन का आज 53वां दिन है. आज किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक होनी है जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होनी है. इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने आंदोलन पर बैठे किसानों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कानून के अमल पर रोक लगा दी है, तब किसान धरने पर क्यों हैं?
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''जब सुप्रीम कोर्ट ने कानून के अमल पर रोक लगा दी है, तब किसान धरने पर क्यों हैं? कानून रद्द करने के अलावा कोई दूसरी मांग है तो किसान बताएं, सरकार खुले मन से चर्चा करेगी. कोई भी कानून पूरे देश के लिए बनता है. अदालत ने अभी कानून के अमल पर रोक लगा रखी है, कोई बात है तो कमेटी के सामने भी रख सकते हैं.''
उन्होंने कहा, ''हमने किसान यूनियनों को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें हम मंडियों, व्यापारियों के पंजीकरण और अन्य के बारे में उनकी आशंकाओं को दूर करने पर सहमत हुए थे. सरकार भी पराली जलाने और बिजली से जुड़े कानूनों पर चर्चा करने के लिए सहमत हुई थी. लेकिन यूनियनें केवल कानूनों को निरस्त करना चाहती हैं.''
कमेटी के सामने नहीं जाएंगे किसान- राकेश टिकैत
भारत किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना ही पड़ेगा. राकेत टिकैत ने कहा कि किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी के सामने नहीं जाएंगे और सरकार को कृषि कानून वापस लेना ही पड़ेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.