राष्ट्रीय

Air India फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

Arun Mishra
7 Jan 2023 12:30 PM IST
Air India फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार
x
इस बीच शंकर मिश्रा के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं

नई दिल्ली: न्यूयार्क से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेंगलुरु से शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे पहले, शुक्रवार को महिला के कुछ संदेशों को साझा करते हुए शंकर मिश्रा के वकीलों ने दावा किया था कि पीड़ित महिला ने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. मिश्रा के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये का भुगतान किया था, जिसे बाद में पीड़िता के परिवार ने लौटा दिया था. वहीं, शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं.

आरोपी की नौकरी भी गई

आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की उड़ान में बिजनेस क्लास में कथित रूप से नशे की हालत में बुजुर्ग महिला सहयात्री की सीट के पास जाकर उस पर कथित तौर पर पेशाब किया था। कैलिफोर्निया आधारित एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी की भारतीय इकाई के उपाध्यक्ष मिश्रा को घटना के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि मिश्रा को पकड़ने के लिए गठित टीम मुंबई और बेंगलुरु भेजी गई थी।

महिला आयोग ने मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने हाल ही में एअर इंडिया की दो उड़ानों में यात्रियों के कथित दुर्व्यवहार को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। आयोग ने इन घटनाओं को "बेहद परेशान करने वाला और गंभीर" बताते हुए मामलों में दर्ज प्राथमिकी और गिरफ्तारी का ब्योरा मांगा है।एअर इंडिया के विमान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के प्रकरण में ''एक व्यक्ति की त्रासदी दूसरे के लिए हास्य का विषय होती है'' वाली कहावत सही साबित हुई है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चुटकुलों और मीम्स की बाढ़ आ गई है। इनके जरिये लोग एअर इंडिया पर कटाक्ष कर रहे हैं।

आरोप पूरी तरह झूठे

इस बीच शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं. उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से झूठा मामला है. मेरे बेटे के अनुसार, उसने खाना खाया और उड़ान के दौरान सो गया. वह 34 साल का है और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकता है. उसकी पत्नी और एक बेटी है.'

Next Story