आंबेडकर पर विवादित टिप्पणी को लेकर अमित शाह के खिलाफ कोर्ट में हुई गवाही!
सुल्तानपुर: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर लोकसभा में की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दायर परिवाद के सिलसिले में एक गवाह ने गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में बयान दर्ज कराया। एक वकील ने यह जानकारी दी। वादी का बयान 7 जनवरी को सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज किया गया था। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने गवाह की गवाही के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है। वादी के वकील जय प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि सुमन देवी की गवाही कोर्ट में दर्ज की गई। वादी स्थानीय निवासी रामखेलावन अपने वकील प्रकाश के साथ 7 जनवरी को कोर्ट रूम में पेश हुए। रामखेलावन ने आरोप लगाया कि शाह ने 17 दिसंबर 2024 को अंबेडकर पर टिप्पणी की थी और यह टिप्पणी ऐसे व्यक्ति के बारे में की गई थी, जिसे लाखों गरीब मजदूर भगवान मानते हैं। वादी ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से उनकी खुद की भावनाओं सहित उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।https://www.youtube.com/watch?v=gtaQGrpNC4c