राष्ट्रीय

NSA अजित डोभाल ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, देश की आंतरिक सुरक्षा पर की चर्चा

Sujeet Kumar Gupta
3 Jun 2019 9:37 AM GMT
NSA अजित डोभाल ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, देश की आंतरिक सुरक्षा पर की चर्चा
x
गृहमंत्री नियमित रूप से सुरक्षा समीक्षा बैठक करते हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के सबसे भरोसे मंद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को देश की आंतरिक सुरक्षा का जायजा लिया। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, गुप्तचर ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन और अन्य अधिकारियों शामिल हुए । अधिकारियों ने शाह को देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति के बारे में अवगत कराया। गृहमंत्री को देश के भीतरी इलाकों के अलावा जम्मू कश्मीर, खासतौर पर देश के सीमाई इलाकों की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया।पिछले दिनों मंत्रालय में शिष्टाचार मुलाकात में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यमलिक ने जम्मू कश्मीर के आंतरिक सुरक्षा के बारे में जानकारी दे चुके है।

आपको बतादें कि यह परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है, कि कोई भी गृहमंत्री नियमित रूप से सुरक्षा समीक्षा बैठक करते हैं और उन्हें देश के नवीनतम आंतरिक हालात की संपूर्ण जानकारी दी जाती है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि रिसर्च एडं एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव भी इस बैठक में भाग लेते हैं और देश के पड़ोस के हालात के बारे में जानकारी देते हैं। गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक आतंरिक खुफिया जानकारियां प्रदान करते हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस तरह की प्रथम स्तर की जानकारियों से गृहमंत्री को अपने विचारों के गठन एवं नीतिगत निर्णय लेने में सहायता मिलती है।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story