राष्ट्रीय

अमित शाह ने कर्नाटक के दावणगेरे में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया..

Desk Editor
2 Sept 2021 7:24 PM IST
अमित शाह ने कर्नाटक के दावणगेरे में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया..
x
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि विगत डेढ़-दो साल से देश और दुनिया एक बहुत बड़ी महामारी का सामना कर रहे हैं

कर्नाटक : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कर्नाटक में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। अमित शाह ने दावणगेरे में गांधी भवन, पुलिस पब्लिक स्कूल और जीएम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के केन्द्रीय पुस्तकालय का उद्घाटन किया, इन तीनों योजनाओं पर कुल 50 करोड़ रूपए की लागत आई है। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कर आज़ादी की लड़ाई में उनके अमूल्य योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हे नमन किया। इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि विगत डेढ़-दो साल से देश और दुनिया एक बहुत बड़ी महामारी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी समग्र मानवजाति के लिए चुनौती बन कर खड़ी थी और जहां तक भारत का सवाल है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, हमने कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई को मज़बूती के साथ और सबसे अच्छे तरीक़े से लड़ा है। उन्होंने कहा कि इसी के कारण हम काफ़ी हद तक इससे बाहर निकल चुके हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कई कोरोना वॉरियर्स, सुरक्षाकर्मी, सफ़ाई कर्मचारियों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर समाज को कोरोना से लड़ने की ताक़त दी, कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई और अपना बलिदान भी दिया, मैं इन सबको नमन करता हूँ। शाह ने कहा कि दुनियाभर के देशों और विशेषज्ञों ने ये देखा कि 130 करोड़ की आबादी वाले भारत के लिए इस बीमारी के ख़िलाफ़ लड़ना कितनी बड़ी चुनौती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में सुचारू रूप से चलाया और आज हम गर्व से कह सकते हैं कि सबसे ज़्यादा टीके लगाने वाला देश भारत है।

Next Story