किसानों का आंदोलन देश भर में लगातार बढ़ता जा रहा है. आज किसान संगठनों ने एक दिन का उपवास रखा है. वहीं, प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 5 फरवरी 2019 को कृषिमंत्री राधामोहन सिंह जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और केंद्रीय संरक्षण राज्यमंत्री जी ने रालेगणसिद्धी में आकर लिखीत पत्र दिया था। अभी तक पालन नहीं हुआ। इसलिए 5 फरवरी 2019 का रुका हुआ अनशन फिर से शुरू करने की सोच शुरू हो गई है। जल्द ही अनशन कहाँ करना है, कब करना है, तिथी सब तय होने के बाद लिखकर आपको अवगत करूंगा।
प्रति,
मा. नरेंद्र सिंह तोमर जी,
कृषि मंत्री, भारत सरकार,
कृषि भवन, डा. राजेंद्र प्रसाद रोड,
नई दिल्ली – 110001
महोदय,
दिनांक 05 फरवरी 2019 को रालेगणसिद्धी में श्री राधा मोहन सिंह जी, केंद्रीय कृषिमंत्री, श्री देवेंद्र फडणवीस जी, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र, डॉ. सुभाष भामरे जी, रक्षा राज्यमंत्री और श्री गिरीश महाजन जी, महाराष्ट्र राज्य के सिंचाई और वैद्यकिय शिक्षा मंत्री इनके उपस्थिती में विस्तार से हुई चर्चा के अनुसार उठाए गए मुद्दों पर केंद्र सरकार द्वारा निम्मलिखीत रुप में कार्यवाई की जाएगी ऐसा हमें आश्वासन दिया गया था। तत्कालीन कृषिमंत्री श्री राधा मोहन जी का पत्र जानकारी के लिए भेज रह हूँ।
केंद्रीय कृषिमूल्य आयोग को निर्वाचन आयोग जैसा संवैधानिक दर्जा देकर संपुर्ण स्वायत्तता देना, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार कृषि उपज का मूल्य C2+50 निर्धारीत करना, फल, सब्जी और दूध के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू करना, किसानों को कर्जा मुक्त करने के बारे में उपाय योजना करना, आयात-निर्यात नीति तय करना, आधुनिक तकनिकी कृषि औजार तथा पानी बचाने के लिए ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर इरिगेशन जैसे साधनों पर 80 प्रतिशत अनुदान लागू करना इन सभी मांगो पर विचार कर सही निर्णय लेने के लिए एक उच्चाधिकार समिती तुरन्त स्थापीत कि जायेगी जिसमें केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री, श्री सोमपाल शास्त्री जी, श्री रमेशचंद, सदस्य, नीति आयोग सहीत अन्य सदस्य होंगे, यह समिती 30 अक्टूबर 2019 से पहले अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, इस कमेटी के रिपोर्ट के तहत केंद्र सरकार उपरोक्त मुद्दोंपर उचीत कार्यवाही करेगी इस प्रकार का लिखीत आश्वासन 5 फरवरी 2019 को कृषिमंत्री राधामोहन सिंह जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और केंद्रीय संरक्षण राज्यमंत्री जी ने रालेगणसिद्धी में आकर लिखीत दिया था। अभी तक पालन नहीं हुआ। इसलिए 5 फरवरी 2019 का रुका हुआ अनशन फिर से शुरू करने की सोच शुरू हो गई है। जल्द ही अनशन कहाँ करना है, कब करना है, तिथी सब तय होने के बाद लिखकर आपको अवगत करूंगा।
तत्कालीन कृषिमंत्री राधा मोहन सिंह जी ने जो लिखीत पत्र दिया था उसकी प्रति आपके जानकारी के लिए भेज रहा हूँ।
धन्यवाद.