राष्ट्रीय

द कश्मीर फाइल्स को वल्गर बताने पर IFFI के जूरी हेड को इजराइल के राजदूत ने फटकारा, 'बयान पर शर्म आती है'

Arun Mishra
29 Nov 2022 10:48 AM IST
द कश्मीर फाइल्स को वल्गर बताने पर IFFI के जूरी हेड को इजराइल के राजदूत ने फटकारा, बयान पर शर्म आती है
x
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर दिया गए बयान से विवाद बढ़ता जा रहा है.

गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर दिया गए बयान से विवाद बढ़ता जा रहा है. इजराइली फिल्म मेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जूरी हेड नदाव लैपिड (Nadav Lapid) ने इस फिल्म को वल्गर और प्रोपगेंडा पर आधारित बताया है. उन्होंने कहा कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसी फिल्म को इस समारोह में दिखाया गया है. यह फिल्म बेहद ही वल्गर है. उधर, नदाव लैपिड के बयान पर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने खेद जताया है. उन्होंने कि मुझे आपके बयान पर शर्म आती है. नाओर ने जूरी हेड नदाव लैपिड की तरफ से माफी भी मांगी है.

द कश्मीर फाइल्स विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म है. फिल्म 1990 में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और हत्या पर आधारित है. मार्च में रिलीज के बाद से ही ये फिल्म विवादों में घिर गई थी. हालांकि, इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त रहा था.

गिलोन ने ट्वीट किया, "#KashmirFiles की आलोचना के बाद #NadavLapid को एक खुला पत्र. यह हिब्रू में नहीं है क्योंकि मैं चाहता था कि हमारे भारतीय भाई और बहनें इसे समझने में सक्षम हों. यह अपेक्षाकृत लंबा भी है. इसलिए मैं आपको सबसे पहले नीचे की पंक्ति दूंगा. आपको शर्म आनी चाहिए. यही कारण है,"

गिलोन ने कहा कि लैपिड ने जूरी पैनल में भारतीय इन्विटेशन का "सबसे खराब तरीके" से दुरुपयोग किया.

लैपिड ने क्या कहा था?

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदाव लैपिड ने कहा था- 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर हम सभी डिस्टर्ब और हैरान थे. यह फिल्म हमें अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड लगी. इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए ये फिल्म उचित नहीं है. मैं आप लोगों के साथ अपनी फीलिंग को खुले तौर पर इसीलिए शेयर कर सकता हूं, क्योंकि इस समारोह की आत्मा ही यही है कि हम यहां आलोचनाओं को स्वीकार करते हैं और उस पर चर्चा करते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस समारोह में हमने डेब्यू कॉम्पटीशन में 7 फिल्में देखीं और इंटरनेशनल कॉम्पटीशन में 15 फिल्में देखीं. इसमें से 14 फिल्म सिनेमैटिक फीचर्स वाली थीं. 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स से हम सभी को परेशान और हैरान करने वाली थी.'

Next Story