
राष्ट्रीय
अरविन्द केजरीवाल बोले AAP एक-एक घर जाकर एक-एक व्यक्ति से.....
Shiv Kumar Mishra
2 March 2023 8:30 AM IST

x
कैसे एक जमाने में Indira Gandhi ने अति कर दी थी, वैसे ही PM Modi ने अति कर दी है।
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि सभी MLAs और पार्षदों के साथ तय हुआ है कि AAP एक-एक घर जाकर एक-एक व्यक्ति से बात करेगी कि कैसे एक जमाने में Indira Gandhi ने अति कर दी थी, वैसे ही PM Modi ने अति कर दी है। जब अति होती है तो ऊपरवाला झाड़ू चलाता है। जनता में भारी रोष है, अब जनता जवाब देगी।
सभी MLAs और पार्षदों के साथ तय हुआ है कि AAP एक-एक घर जाकर एक-एक व्यक्ति से बात करेगी कि
— AAP (@AamAadmiParty) March 1, 2023
कैसे एक जमाने में Indira Gandhi ने अति कर दी थी, वैसे ही PM Modi ने अति कर दी है।
जब अति होती है तो ऊपरवाला झाड़ू चलाता है।
जनता में भारी रोष है, अब जनता जवाब देगी।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/hjT8mmOaEQ
Next Story