मुंबई: बॉलीवुड की ड्रग मंडली के ड्रग्स केस में आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अदालत ने कहा कि NCB को जांच के लिए काफी मौका और समय दिया जा चुका है, इसलिए अब इन्हें न्यायिक हिसारत में भेजा जा रहा है।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान ने तुरंत जमानत अर्जी दाखिल कर दी थी लेकिन अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होगी।
आर्यन खान समेत 7 लोगों की हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत को बताया कि वह अभी भी छापेमारी कर रही है और इस दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जानी है, लेकिन अदालत ने एनसीबी को आर्यन की रिमांड न देकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोर्ट में दोनों पक्षों में खूब जिरह हुई। आर्यन खान की तरफ से उनके वकील सतीश मानशिंदे और एनसीबी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने दलीलें दीं।