Asaram Bapu Rape Case: शिष्या से रेप के मामले में आसाराम दोषी करार, मंगलवार को सुनाई जाएगी सजा
Asaram Bapu Rape Case: गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) की कोर्ट ने आसाराम बापू को अपनी महिला शिष्य से रेप के मामले में सोमवार (30 जनवरी) को दोषी करार दिया है। गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम बापू (Asaram Bapu) को 2013 में सूरत (Surat) की दो बहनों से रेप (Rape) के मामले में दोषी ठहराया है। इस मामले में आसाराम का बेटा नारायण साईं समेत पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और अन्य चार महिला अनुयायियों को भी आरोपी बनाया गया था, लेकिन इन सभी को गांधीनगर कोर्ट ने बरी कर दिया था। इस समय आसाराम जोधपुर जेल में बंद है। आसाराम को कोर्ट कल सजा सुनाएगी। आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं के खिलाफ 2013 में सूरत की दो बहनों ने रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। छोटी बहन ने अपनी शिकायत में कहा कि आसाराम के बेटे नारायण साईं ने उसके साथ 2002 से 2005 तक बार-बार रेप किया।
आसाराम पर दो बहनों ने लगाए थे रेप के आरोप
पीड़ित लड़कियों ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह सूरत में आसाराम के आश्रम में रह रही थी, तब उनके साथ रेप किया गया था। बड़ी बहन ने अपनी शिकायत में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आश्रम में आसाराम ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। वहीं, छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं पर 2002 से 2005 तक बार-बार रेप करने का आरोप लगाया था। दोनों बहनों ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ अलग-अलग तहरीर दी थी।
जोधपुर की जेल में बंद है आसाराम
इस समय आसाराम जोधपुर की एक जेल में बंद है। जोधपुर की एक कोर्ट ने आसाराम को 2018 में एक अन्य यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जोधपुर कोर्ट ने उन्हें जोधपुर आश्रम में एक 16 वर्षीय लड़की के साथ 2013 में बलात्कार करने का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।