Assembly By Election 2022 Live: यूपी-बिहार समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
Vidhan Sabha By Election 2022 Updates : यूपी, बिहार से तेलंगाना तक छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. ये उपचुनाव बीजेपी के लिए बड़ी परीक्षा माने जा रहे हैं. बिहार में पार्टी की सीधी टक्कर नीतीश-तेजस्वी के महागठबंधन से है तो तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस से अपनी सीट बचाना पार्टी के लिए चुनौती साबित होगा. दूसरे राज्यों में भी क्षेत्रीय दल बीजेपी की राह मुश्किल करने का काम करने वाले हैं. एक नजर उन सात विधानसभा सीटों पर डालते हैं और जमीन पर क्या समीकरण हैं, उसे समझने की कोशिश करते हैं.
यूपी के गोला गोकर्णनाथ में वोटिंग जारी
Uttar Pradesh | People cast their votes at Guru Nanak Girls Inter College polling booth for Gola Gokarannath by-elections pic.twitter.com/muIjlt35N0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2022
आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य ने डाला वोट
हरियाणा की आदमपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य ने वोट डाला. भव्य बिश्नोई इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
हरियाणा सीएम खट्टर ने की अपील
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वोटिंग से पहले ट्वीट किया, आदमपुर के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वह आज के उपचुनाव में भारी संख्या में मतदान करें और आदमपुर विधानसभा के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाएं. सभी युवाओं से अनुरोध है कि घर-घर जाकर वोटरों को जागरूक करें तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करें.