राष्ट्रीय

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले पहले व्यक्ति थे अटल जी

Anamika goel
17 Aug 2018 7:48 AM GMT
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले पहले व्यक्ति थे  अटल जी
x
अटल जी दिल्ली मेट्रो के पहले यात्री थे .उन्होंने शाहदरा से तीस हजारी तक दिल्ली मेट्रो के पहले कॉरिडोर का 24 दिसंबर 2002 को उद्घाटन किया


नई दिल्ली विश्वस्तरीय परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर राजधानी की लाइफलाइन बनी दिल्ली मेट्रो के पहले यात्री कोई और नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही थे। उन्होंने .उन्होंने शाहदरा से तीस हजारी तक दिल्ली मेट्रो के पहले कॉरिडोर का 24 दिसंबर 2002 को उद्घाटन किया.इसके बाद उन्होंने कश्मीरी गेट से सीलमपुर तक मेट्रो में बैठकर सफर भी किया था। खास बात यह है कि अटल ने मेट्रो स्टेशन के कस्टमर केयर से मेट्रो स्मार्ट कार्ड खरीदकर किराया भुगतान किया था। वह मेट्रो का स्मार्ट कार्ड भी इस्तेमाल करने वाले पहले यात्री थे।दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने उस यादगार क्षण को सहेज कर रखा है। डीएमआरसी के अनुसार, शाहदरा-तीस हजारी कॉरिडोर की लंबाई 8.5 किलोमीटर थी, जो अब रिठाला-दिलशाद गार्डन मेट्रो लाइन का हिस्सा है। वर्तमान समय में यह मेट्रो लाइन 25 किलोमीटर से अधिक लंबी है।शाहदरा-तीसहजारी कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद दिल्ली मेट्रो की रफ्तार कम नहीं पड़ी और लगातार उसका विस्तार होता चला गया। अब दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 8.5 किलोमीटर से बढ़कर 296 किलोमीटर तक पहुंच गया है। डीएमआरसी का कहना है कि शाहदरा-तीस हजारी कॉरिडोर यात्रियों के लिए 25 दिसंबर 2002 को खुला था। इसके एक दिन अटल जी ने इस कॉरिडोर पर मेट्रो में सफर किया था। इस सफर में उनके साथ तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मदन लाल खुराना व डीएमआरसी के पूर्व प्रबंधन निदेशक (एमडी) ई श्रीधरन भी

Anamika goel

Anamika goel

Never Give Up..

    Next Story