राष्ट्रीय

LIVE: मनाली पहुंचे पीएम मोदी, आज देश को देंगे अटल टनल का तोहफा

Arun Mishra
3 Oct 2020 10:21 AM IST
LIVE: मनाली पहुंचे पीएम मोदी, आज देश को देंगे अटल टनल का तोहफा
x
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “अटल टनल क्षेत्र में कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या को हल करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज रोहतांग में रणनीतिक तौर पर अहम अटल सुरंग (Atal Tunnel) का उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी मनाली पहुंचे हैं. पीएम मोदी 10 बजे अटल टनल का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अटल टनल इस इलाके में कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या को हल करेगी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "अटल टनल क्षेत्र में कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या को हल करेगी. इसमें कई मुख्य विशेषताएं हैं और यह स्थानीय नागरिकों के जीवन को और आसान बनाएगी." वहीं एक दिन पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए सुरंग का निरीक्षण किया. अटल टनल का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियों में हुआ है.

LIVE UPDATE -

हिमाचल प्रदेश के सासे पहुंचे पीएम. अटल टनल फ्यूचरिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के रास्ते में है. इस टनल से कई नागरिकों को लाभ होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी मनाली पहुंचे- राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी साथ में मौजूद.


Next Story