राष्ट्रीय

Azam Cheema died: भारत का एक और दुश्मन सोया मौत की नींद, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड की पाकिस्तान में मौत

Special Coverage Desk Editor
2 March 2024 1:01 PM IST
Azam Cheema died: भारत का एक और दुश्मन सोया मौत की नींद, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड की पाकिस्तान में मौत
x
Azam Cheema died: भारत के एक और दुश्मन की पाकिस्तान में मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, आतंकी संगठन लश्कर के खुफिया प्रमुख आजम चीमा की पाकिस्तान के फैसलाबाद में मौत हो गई, उसकी उम्र करीब 70 साल की थी। बताया जा रहा है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था।

Azam Cheema died: भारत के एक और दुश्मन की पाकिस्तान में मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, आतंकी संगठन लश्कर के खुफिया प्रमुख आजम चीमा की पाकिस्तान के फैसलाबाद में मौत हो गई, उसकी उम्र करीब 70 साल की थी। बताया जा रहा है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, चीमा की मौत ने पाकिस्तान में बैठे जिहादी हलकों की टेंशन एक बार फिर बढ़ा दी है। दरअसल, हाल के दिनों में पाकिस्तान में ऐसे कई आतंकियों की हत्या हुई है, जो भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

पाकिस्तान ने इस हत्याओं के पीछे भारतीय एजेंसियों की साजिश का आरोप लगाया है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बाजवूद इसके दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लश्कर आतंकी आजम चीमा भारत में कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। वह 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड था, इसके साथ ही 2006 के मुंबई ट्रेन बम ब्लास्ट का भी वह मुख्य साजिशकर्ता था। खुफिया सूत्रों की ओर से दावा किया गया है कि चीमा पंजाबी बोलता था और वह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था। उसने 2000 के शुरुआत में पाकिस्तान के बहावलपुर में अपना जीवन बिताया था और पत्नी व दो बच्चों के साथ वहां रहता था।

आतंकी आजम चीमा के पास अफगान युद्ध का भी अनुभव था। इसके आलवा वह मैप एक्सपर्ट था। विशेष रूप से वह भारत के मानचित्र पर अच्छी पकड़ रहा था। उसके कई जिदाही आतंकियों को भारत की प्रमुख जगहों को मैप पर पहचानना सिखाया था। बताया जाता है कि जेहादियों का ब्रेनवॉश करने के लिए उसने ISI प्रमुख हामिद गुल, ब्रिगेडियर रियाज और कर्नल रफीक का इस्तेमाल किया था। वह 2008 से पाकिस्तान के बहावलपुर के लिए लश्कर कमांडर के रूप में काम कर रहा था।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story