राष्ट्रीय

Bajaj CNG Bike: इसी साल लॉन्च होगी पहली सीएनजी बाइक, कीमत होगी इतनी

Special Coverage Desk Editor
12 March 2024 12:17 PM IST
Bajaj CNG Bike: इसी साल लॉन्च होगी पहली सीएनजी बाइक, कीमत होगी इतनी
x
Bajaj CNG Bike: आपने पेट्रोल से चलने वाली या इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में तो सुना और देखा होगा। लेकिन अब भारतीय बाजार में जल्द ही सीएनजी से चलने वाली बाइक आने वाली है। देश की प्रमुख दोपहिया कंपनी बजाज जल्द ही भारत की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करेगी।

Bajaj CNG Bike: आपने पेट्रोल से चलने वाली या इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में तो सुना और देखा होगा। लेकिन अब भारतीय बाजार में जल्द ही सीएनजी से चलने वाली बाइक आने वाली है। देश की प्रमुख दोपहिया कंपनी बजाज जल्द ही भारत की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करेगी। यह बजाज प्लैटिना 110 मॉडल होगा। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब यह बाइक वास्तव में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

पहले कहा गया था कि यह बाइक 2025 तक लॉन्च होगी। लेकिन, अब कंपनी की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक यह बाइक इसी साल अप्रैल से जून के बीच लॉन्च की जाएगी। जाज प्लेटिना 110 के पेट्रोल मॉडल की कीमत 70,400 रुपये से शुरू होकर 78,821 रुपये तक जाती है। वहीं, इस बाइक का माइलेज वर्तमान में उपलब्ध प्लेटिना (75-90km/l) से ज्यादा होगा।

यह सीएनजी बाइक बाजार में फिलहाल उपलब्ध प्लेटिना जैसी ही होगी। बस, इसमें फ्यूल टैंक की जगह सीएनजी सिलेंडर मिलेगा। कहा जा रहा है कि, बाइक में एक छोटा पेट्रोल टैंक हो सकता है, जो बाइक में सीएनजी खत्म होने पर काम आएगा। यानी यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी। बाइक में ट्यूबलेस टायर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें भी हैं। बाकी इंजन पावर और अन्य फीचर्स पहले की तरह मिलेंगे।

इस बाइक में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके साथ उठे हुए हैंडलबार, हील-एंड-टो शिफ्टर के साथ कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। बजाज प्लेटिना सीएनजी को हैंड गार्ड्स, फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक सेटअप, टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, ये अलॉय रिम डिजाइन के साथ आ सकती है, जो प्लेटिना 110 के मौजूदा की तरह होगा। दाहिनी तरफ अपवेस्ट एग्जॉस्ट मिल सकता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल सिंगल चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आ सकती है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story