राष्ट्रीय
भारत बंद LIVE: GST-पेट्रोल की कीमतों पर व्यापारियों-ट्रांसपोर्टर्स का भारत बंद
Arun Mishra
26 Feb 2021 8:19 AM IST
x
देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने इस बंद का ऐलान किया है.
जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों समेत कई मुद्दों पर आज भारत बंद बुलाया गया है. देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने इस बंद का ऐलान किया है. इस दौरान बाजारों, ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा. ये बंद शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक रहेगा. ऐसे में इसका देशभर में कैसा असर दिखता है, हर अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें.
Next Story