बड़ी खबर: चीन ने पकड़े 10 भारतीय सैनिकों को किया रिहा
भारतीय सेना के लिए अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने पकड़े 10 भारतीय सैनिकों को रिहा कर दिया है. इनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और तीन मेजर शामिल है. यह रिहाई मेजर जनरल स्तर की वार्ता के बाद हुई. वार्ता के बाद भारतीय सैनिकों को छोड़ा गया है.
यह खबर दा हिंदू और टेलीग्राफ ने दी है. जबकि भारतीय सेना लगातार सैनिक लापता की बात को नकार रहा थी. लेकिन अब भारतीय सेना की वार्ता और दबाब के चलते ही चीनी सेना ने भारतीय सैनिकों को रिहा किया गया है. फिलहाल और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
Over 400 structures such as camps and observation posts have been erected by the Chinese army since May 10 #GalwanValleyFaceOffhttps://t.co/EWIORezzFD
— The Telegraph (@ttindia) June 19, 2020
गुरुवार रात को चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत से 10 भारतीय सैनिकों को रिहा कर दिया है. जिनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और तीन मेजर भी शामिल थे. नई दिल्ली में उच्च सुरक्षा स्रोतों के अनुसार गुरुवार की आधी रात के करीब यह जानकारी मिली है.
कुछ समय पहले भारतीय सेना ने दावा किया था कि कोई भी सैनिक लापता नहीं है,जबकि एक विदेशी समाचार पत्र में प्रकाशित एक लेख का जवाब देते हुए कहा कि कुछ भारतीय सैनिक कार्रवाई में गायब हैं।
खुलासे का क्रम बताता है कि सेना ने बोलने से पहले रिहाई पूरी होने का इंतजार किया।
सूत्रों ने कहा कि गुरुवार को दूसरे दिन दोनों पक्षों के बीच जारी सामान्य-प्रमुख स्तर पर बातचीत के बाद भारतीय सैनिकों को मुक्त कर दिया गया।