X यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: एलन मास्क ने जोड़ दिया एक और फीचर
अगर आप एक्स इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर खास हो सकती है। लंबे समय के बाद एलन मस्क ने एक्स में नया फीचर अपडेट किया है, जिसकी मदद से आप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। अब तक आप व्हाट्सएप और अन्य ऐप से वीडियो या ऑडियो कॉल करते थे, लेकिन अब यह फीचर आपको एक्स में भी देखने को मिलेगा।
एक्स ने फिलहाल में ही इस फीचर के लिए ट्रायल किया। कुछ यूजर्स को एक्स पर वीडियो और ऑडियो का फीर्चर मिल भी गया है। अन्य यूजर्स के लिए जल्दी ये फीचर मिल जाएगा, उसके लिए आपको ऐप अपडेट करना होगा।
ऐसे कर पाएंगे वीडियो कॉल/ऑडियो कॉल
इस फीचर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको एक्स प्रीमियम लेना होगा। तभी आप इस फीचर का लाभ उठा पाएंगा। इसके बाद सेटिंग में प्राइवेसी और सेफ्टी में जाकर डायरेक्ट मैसेजिंग (Settings > Privacy and Safety > Direct Messages) फीचर को ऑन करें। कॉलिंग के तीन ऑप्शन मिलेंगे कि कौन आपको कॉल कर सकता है और कौन नहीं। इसके लिए तीन ऑप्शन कॉन्टेक्ट लिस्ट, फॉलोअर्स और वेरिफाइड मिलेंगे।