महिला आरक्षण बिल को लेकर बड़ी खबर, इन बातों को लेकर आई बड़ी खबर 180 सांसद बन सकती महिलायें
महिला आरक्षण विधेयक को लेकर बड़ी खबर आ रही है जहां महिला आरक्षण विधेयक पर पूरे देश की निगाह टिकी हुई है। केंद्र सरकार ने इस बिल में 180 सीटों पर दो-दो सांसद चुने जाने का प्रस्ताव दिया है, यानी इन सीटों पर महिला सांसद के साथ-साथ एक अन्य सांसद भी होगा. महिला आरक्षण चक्रीय आधार पर होगा यानी एक चुनाव में एक तिहाई सीट और उसके बाद दूसरी सीटें यानी यही क्रम जारी रहेगा. शुरुआत में लोकसभा की 180 सीटों पर दोहरी सदस्यता होगी. इनमें एससी/एसटी की एक तिहाई सीटें समुदायों के सदस्यों के लिए आरक्षित होंगी।
2027 में परिसीमन के बाद सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उसके बाद एकल सदस्यता लागू कर दिया जाएगा. अभी अनुसूचित जाति (SC) के लिए 84 और अनुसूचित जनजाति (SC) के लिए 84 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं।
180 लोकसभा सीटों पर दोहरी सदस्यता होगी
बिल में 180 सीटों पर 2-2 सांसद चुने जाने का प्रस्ताव
यहां महिला सांसद के साथ-साथ एक अन्य सांसद भी होगा
सूत्रों के मुताबिक, महिला आरक्षण चक्रीय आधार पर होगा
यानी एक चुनाव में एक तिहाई सीटें और उसके बाद दूसरी सीटें
परिसीमन के बाद एक तिहाई सीटें रिजर्व होंगी
SC/ST की एक तिहाई सीटें सदस्यों के लिए आरक्षित होंगी
2027 में परिसीमन के बाद सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी
2027 में परिसीमन के बाद एकल सदस्यता लागू होगी
इन सभी बातों को लेकर अभी भी चर्चा हो रही है।