Bihar Accident: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, हादसे में पांच रिश्तेदार समेत 6 की मौत
नई दिल्ली। बिहार ( Bihar Accident ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के जुमई में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा ( Road Accident ) हो गया। सिकंदरा से सटे हलसी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
ये हादसा सिकंदरा-शेखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हुआ है। प्रशासन का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां अंतिम संस्कार से लौटते वक्त ट्रक और कार में तेज भिंडत हो गई। हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें से पांच दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
बिहार के हलसी थाना क्षेत्र में सिकंदरा-शेखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। जुमई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के कुछ लोग एक दाह संस्कार के लिए पटना गए हुए थे। वापसी के वक्त पिपरा गांव के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर आमने-सामने हुई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। मरने वालों में 5 लोग जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के बताए जा रहे हैं. जबकि एक चौहान जी क्षेत्र के रहने वाले थे।
हादसे में गीता देवी के पति लालजीत सिंह, बड़ा बेटा अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह, छोटा बेटा रामचंद्र सिंह, बेटी बेवी देवी, भांजी अनिता देवी एवं चालक प्रीतम कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिन्हें सिकंदरा के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जिसमें से दो लोगों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मृतकों व घायलों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। इससे पहले हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया और अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।