राष्ट्रीय

Bihar News: बिहार में रेल इंजन के बाद अब मोबाइल टावर की चोरी, खुद को कंपनी स्टाफ बता उखाड़ ले गए चोर

Special Coverage Desk Editor
19 Jan 2023 2:11 PM IST
Bihar News: बिहार में रेल इंजन के बाद अब मोबाइल टावर की चोरी, खुद को कंपनी स्टाफ बता उखाड़ ले गए चोर
x
Bihar News: बिहार में लोहे की पुल, रेल इंजन की चोरी के बाद अब मोबाइल टावर को चोर उड़ा ले गए. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जी बाग में यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां घर की छत पर लगे मोबाइल टॉवर की दिनदहाड़े चोरी कर ली गई.

Bihar News: बिहार में लोहे की पुल, रेल इंजन की चोरी के बाद अब मोबाइल टावर को चोर उड़ा ले गए. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जी बाग में यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां घर की छत पर लगे मोबाइल टॉवर की दिनदहाड़े चोरी कर ली गई. यह टावर 2006 में लगाया गया था. तब यह टावर एयरसेल टेलीकॉम कंपनी ने लगवाया था. बाद में इसे जीटीएल कंपनी ने खरीद लिया था.

मोबाइल टावर चोरी की वारदात को खुलेआम अंजाम दिया गया और जहां से जिसके घर से चोरी हुआ उसे बताकर किया गया बस फर्क इतना था कि जहां से चोरी हो रही थी वहां घर मालिक को यह पता तक नहीं चल कि उसके घर से उनकी आंखों के सामने चोरी हो रही है.दरअसल चोरों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया था. उन्होंने घर मालिक को बताया कि वह उस कंपनी की तरफ से आए हैं जिसने आपके घर पर यह मोबाइल टावर लगाया है.

उन्होंने मालिक को बताया कि लगातार हो रहे घाटे के बाद कंपनी ने मोबाइल टावर को हटाने का निर्णय लिया है और इसके लिए उन्हें भेजा है.चोरी करने वाले चोरों ने भी खुद को जीटीएल कंपनी का ही मुलाजिम बताकर कांड को अंजाम दिया.चार की ये वारदात चार महीने पहले हुआ. इसका पता तब चला जब कंपनी के अधिकारी टावर का निरीक्षण करने पहुंचे. तबब उन्हें पता चला कि टावर तो गायब है. चोरी हुए टावर की कीमत साढ़े आठ लाख रुपए बताई जा रही है. जिसके बाद कंपनी ने टावर चोरी का केस पीरबहोर थाने में दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद ले रही है और चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.लेकिन चोरी की वारदात के इतने दिनों के बाद घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज मिलना मुश्किल लग रहा है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story