![](/images/clear-button-white.png)
Bihar News: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल, सिमरन श्रीवास्तव और सिंगर छोटू पांडे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
![Bihar News: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल, सिमरन श्रीवास्तव और सिंगर छोटू पांडे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत Bihar News: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल, सिमरन श्रीवास्तव और सिंगर छोटू पांडे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2024/02/27/391956-famous-bhojpuri-actress-aanchal-simran-srivastava-and-singer-chhotu-pandey-died-in-a-road-accident.webp)
Bihar News: सोमवार को बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा हो गया था। जहांट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई थी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इन 9लोगों में भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव की भी जान चली गई।
इसके साथ ही भोजपुरी गायक छोटू पांडे भी इस हादसे का शिकार हो गए। ये घटना रविवार की शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमवार को की गई और उनमें भोजपुरी गायक विमलेश पांडे उर्फ छोटू पांडे भी शामिल हैं।
ऐसे हुई दुर्घटना
दूसरे मृतकों की पहचान आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा और बागीश पांडे के रूप में हुई है। चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटना उस वक्त हुई जब 2महिलाओं समेत 8लोगों को ले जा रही एक गाड़ी ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद एसयूपी और बाइक दोनों दूसरे लेन में चले गए, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक उनसे टकरा गया। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक सहित सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिर ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
सीएम नीतीश कुमार ने व्यक्त किया दुख
वहीं घटना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।'
![Special Coverage Desk Editor Special Coverage Desk Editor](/images/authorplaceholder.jpg?type=1&v=2)