CDS Bipin Rawat Funeral Live : गमजदा माहौल आँखों में आंसू, बेटियों ने ऐसे दी बिपिन रावत को अंतिम बिदाई
नई दिल्ली : सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है. इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे. फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.
अमित शाह ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह ने सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत को उनकी बेटियों ने दी श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Daughters of #CDSGeneralBipinRawat and Madhulika Rawat - Kritika and Tarini - pay their last respects to their parents. pic.twitter.com/7ReSQcYTx7
— ANI (@ANI) December 10, 2021
राहुल गांधी ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने दी ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि
Delhi: The three service chiefs - Army Chief Gen MM Naravane, Navy Chief Admiral R Hari Kumar & IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari pay tribute to Brig LS Lidder at Brar Square, Delhi Cantt.#TamilNaduChopperCrash pic.twitter.com/WxwJ4Oj0Yf
— ANI (@ANI) December 10, 2021