राष्ट्रीय

BJP का 44वां स्थापना दिवस: PM मोदी ने हनुमान जी का जिक्र और कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार, पढ़िए- भाषण की मुख्य बातें

Arun Mishra
6 April 2023 12:11 PM IST
BJP का 44वां स्थापना दिवस: PM मोदी ने हनुमान जी का जिक्र और कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार, पढ़िए- भाषण की मुख्य बातें
x
पीएम मोदी ने कहा, जिस तरह भगवान हनुमान राक्षसों से लड़े थे. बीजेपी भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया मौका था भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 44वें स्थापना दिवस का जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की रीढ़ बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और अपराध के खिलाफ उसी तरह जंग छेड़ी है जिस तरह भगवान हनुमान राक्षसों से लड़े थे. बीजेपी भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

पढ़िए- भाषण की मुख्य बातें

- पीएम मोदी ने कहा, "राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा, भगवान हनुमान का एक गुण, भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है।" आपको बतादें आज ही भगवान हनुमान के जन्म के उपलक्ष्य हनुमान जनमोत्स्व मनाया जा रहा है।

- पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है. 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी... लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है.'

- पीएम मोदी ने कहा, 'आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं... भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं.'

- पीएम मोदी ने यहां कहा, 'हनुमान जी सब कुछ कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते. इदम् रामाय, इदम् न मम्. यही बीजेपी की भी प्रेरणा है- इदम् राष्ट्राय, इदम् न मम्!…'

- वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'परिवार वाद, वंशवाद, और क्षेत्र वाद की वंशज है सभी पार्टियां. कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर छोटा करना, छोटे सपने देखना और एक दूसरे की पीठ थपथपाने में ही खुश रहते हैं. भाजपा का कल्चर है एक दूसरे के लिए खप जाना.'

- पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, 'मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों. जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है...'

- पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ था तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे... न संसाधन थे लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी.'

- बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा समर्पण है मां भारती को... हमारा समर्पण है देश के कोटि-कोटि जनों को... हमारा समर्पण है देश के संविधान को. आज भाजपा विकास और विश्वास का पर्याय है... नए विचार का पर्याय है और देश की विजय यात्रा में एक मुख्य सेवक बनकर अपनी भूमिका निभा रही है.'

- पीएम मोदी ने कहा, 'हमने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया है. भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया... लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है.'

- वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमें ओवर कॉनफिडेंट अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना. 2014 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता... ये बात सही ही है, लेकिन हमें चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रहना लोगों के दिलों को जीतना है.'

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story