बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम पहुंचे बेंगलुरू,वित्त मंत्री ,पूर्व सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री से मिले
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम आज कर्नाटक के दौरे पर राजधानी बेंगलुरू पहुंचे। ईद दौरान उनका स्वागत कर्नाटक के पूर्व सीएम बी.एस येदयुरप्पा और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया।
बीजेपी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने आज बैंगलोर में पूर्व मुख्यमंत्री कर्नाटक बी.एस येदयुरप्पा, बसवराज वोमाई एवं वरिष्ठ नेता व विधायक बसन गौड़ा पाटिल यतनाल से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की ।
इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण , प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदुरप्पा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश जीवी भी उपस्थित रहे।
बता दें कि बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम इस समय लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी में जूते हुए है ताकि लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में संगठनिक ढांचा पूरी तरह से चुस्त दुरस्त रहे। बीजेपी में इस समय संगठन को लेकर उन्हे कई प्रदेशों की जिम्मेदारी दी गई है। इस समय वो लगातार प्रवास पर रहकर संगठन को लेकर काम कर रहे है। चूंकि बीजेपी प्रत्येक चुनाव को एक पर्व की तरह लेकर काम करती है। अभी लोकसभा चुनाव में समय है लेकिन बीजेपी पूरी तरह से अब चुनावी समर में कूद चुकी है।