राष्ट्रीय
मिशन 2024 पर BJP : नड्डा, शाह और बीएल संतोष की हुई मीटिंग, कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी बदले जा सकते हैं!
Arun Mishra
6 Jun 2023 4:38 PM IST
x
बीजेपी की ये बैठक करीब 4 घंटे चली. सूत्रों के मुताबिक, जिसमें केन्द्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश प्रभारियों को लेकर हुई चर्चा हुई है.
नई दिल्ली : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पूरे चुनावी मोड़ पर नजर आ रही है. बीजेपी मिशन 2024 पर पूरे दम-ख़म से जुट गयी है. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और गृहमंत्री अमित अमित शाह की बैठक हुई है. बीजेपी की ये बैठक करीब 4 घंटे चली. सूत्रों के मुताबिक, जिसमें केन्द्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश प्रभारियों को लेकर हुई चर्चा हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में संगठन को नए तेवर देने पर मंथन हुआ है. यूपी सहित कुछ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले जा सकते हैं वहीँ कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर भी चर्चा हुई है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जायेंगे.
Next Story