राष्ट्रीय

CAA News Hindi: CAA लागू होने पर बौखलाया पाकिस्तान, कहा- मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है

Special Coverage Desk Editor
15 March 2024 10:59 AM IST
CAA News Hindi: CAA लागू होने पर बौखलाया पाकिस्तान, कहा- मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है
x
CAA News Hindi: पूरे देश में नागारिकता संशोधन बिल (CAA) को लागू कर दिया है। सीएए के लागू होने के बाद कहीं देश में इसका विरोध पर हो रहा है, तो कहीं इसे देश के हित में बताया जा रहा है।

CAA News Hindi: पूरे देश में नागारिकता संशोधन बिल (CAA) को लागू कर दिया है। सीएए के लागू होने के बाद कहीं देश में इसका विरोध पर हो रहा है, तो कहीं इसे देश के हित में बताया जा रहा है। सीएए लागू होने के बाद विपक्ष इसका लगातार विरोध कर रहा है। इसी बीच नागारिकता संशोधन बिल पर पाकिस्तान की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है।

सीएए पर पाकिस्तान की तरफ से आए बयान में कहा गया कि इस कानून में लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया गया है। भारत के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। इस कानून के लागू होने पर उनकी नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि सीएए और इसके नियम भेदभावकारी हैं। क्योंकि ये धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये नियम गलत धारणा पर आधारित हैं, जिनमें माना जाता है कि मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है और भारत अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है।

CAA पर अमेरिका का बड़ा बयान

CAA पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वह सीएए को लेकर चिंतित है और इस पर नजर रखे हुए है। हम इस पर करीब से नजर रखे हुए हैं कि इस कानून को किस तरह से लागू किया जाएगा। धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान और कानून के तहत सभी समुदायों के साथ समान व्यवहार मूलभूत लोकतांत्रिक सिद्धांत हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story