
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की

CBSE Board Exam 2024: दिल्ली में देशभर के किसान आंदोलन की घोषणा कर चुके हैं। वो दिल्ली में घुसने के लिए ऐड़ी चोटी एक रहे हैं। जहां एक तरफ किसान दिल्ली में घुसने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं तो वहीं बॉर्डर पर पुलिस भी डट कर खड़ी है कि किसी भी तरह किसान दिल्ली में घुस ना पाए। हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाएं सील कर दी कर दी गई हैं।
बॉर्डर पर बैरिकेडिग होने की वजह से रोज दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है। वहीं आज यानी 15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षार्थी अगर केंद्रों पर सुबह 10 बजे तक नहीं पहुंचते हैं तो उनकी परीक्षाएं छूट जाएंगी। ऐसे में बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है।
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर संयम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा सुबह 10:30बजे से शुरू होगी। इसलिए सभी छात्रों को सुबह 10बजे या उससे पहले अपने केंद्रों पर पहुंचना होगा। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यातायात संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में देरी हो सकती है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने घरों से जल्दी निकलें, ताकि समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, जो सुचारू रूप से चल रही हैं।
संयम भारद्वाज ने ये भी कहा कि परीक्षार्थी स्थानीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति और दूरी आदि को ध्यान में रखते हुए सुबह 10 बजे (आईएसटी) या उससे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो छात्र सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे, वही एग्जाम में शामिल हो पाएंगे। इसके बाद किसी भी छात्र को अनुमति नहीं जी जाएगी।
