CBSE Result term 1 class 12: सीबीएसई टर्म-1 12वीं का रिजल्ट घोषित, छात्र अपने स्कूलों से प्राप्त करेंगे रिजल्ट
CBSE result term 1 class 12: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2021 टर्म 1 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (CBSE 12th Term 1 Result) चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की तरह कक्षा 12 के छात्र भी अपने स्कूलों के माध्यम से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीद है कि सीबीएसई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक जारी कर दे अन्यथा छात्र अपने स्कूलों से ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट देख सकेंगे।
सीबीएर्स टर्म 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट/स्कोरकार्ड बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथय ही छात्र डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in से भी स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
सीबीएसई ने शनिवार को टर्म 1 कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित करते हुए सभी स्कूलों को 10वीं के छात्रों का रिजल्ट भेज दिया। बोर्ड ने स्कूलों को थ्योरी परीक्षा के अंक भेज दिए और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक पहले से ही स्कूलों के पास थे।
सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 10 की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 12 के लिए टर्म 1 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की गईं थी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा में करीब 36 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।