CBSE Result 2022 : जानिए- सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट्स में क्यों हो रही है देरी, ये है बजह?
CBSE Result 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10, 12 के परिणाम 2022 की तारीख और समय जल्द ही घोषित करेगा. खबरों की मानें तो सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है और नतीजों को जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है. ताकि परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जा सके. एक बार घोषित होने के बाद, छात्र रिजल्ट्स को इस पेज से आसानी से देख सकेंगे.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिये इस साल लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया. वहीं कक्षा बारहवीं के लिये करीब 12 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर हुये. सीबीएसई बोर्ड की सारी परीक्षाओं की डेट को आगे बढ़ाना पड़ा.
रिजल्ट्स में क्यों हो रही है देरी?
जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की तैयारी कर ली है मगर अभी 12वीं के रिजल्ट तैयार नहीं हैं. बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की तैयारी पूरी करने के बाद ही रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा की जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रोल नंबर के साथ मार्कशीट चेक करने के लिए तैयार रहें.
बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर परिणाम घोषित करेगा।