राष्ट्रीय
IPS Promotion List: केंद्र सरकार ने 20 IPS अफसरों की बनाया DG, यूपी के 5 आईपीएस अधिकारी बने डीजी, देखिए- पूरी सूची
Shiv Kumar Mishra
10 Feb 2023 6:25 PM IST
x
भारत सरकार ने 1988 बैच के दो आईपीएस अधिकारी और 18 आईपीएस अधिकारी 1990 बैच के डीजी बनाए गए है। इस प्रमोशन की सूची में यूपी कैडर के पाँच आईपीएस अधिकारी शामिल है। केंद्र सरकार ने इन सभी अधिकारियों एडीजी की पोस्ट से अब डीजी की पोस्ट पर तैनात किया है।
इन अधिकारियों में महाराष्ट्र कैडर, बंगाल कैडर , यूपी कैडर, तमिलनाडु कैडर, बिहार , हिमाचल , कर्नाटक समेत कई राज्यों को नए डीजी मिले है। यूपी को भी पाँच नए डीजी मिले है।
देखिए पूरी सूची
Next Story