
Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले चंडीगढ़ के मेयर ने दिया इस्तीफा, AAP के 3 पार्षद BJP में हुए शामिल

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर धोखाधड़ी का आरोप लगया था। जिसके बाद इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। सनुवाई से पहले नए मेयर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि पंजाब बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने की। इसके साथ ही आप पार्टी के तीन पार्षद देवी, नेहा मुसावट और गुरचरण काला बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर धांधली के आरोप लगाए है। चुनावी प्रक्रिया को लेकर दोनों पार्टियां सुपीम कोर्ट पहुंची। साथ ही चुनावी प्रक्रिया और नए मेयर के कामकाज पर रोक लगाने की मांग की गई। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पहली सुनवाई में नए मेयर के कामकाज और चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाने के साथ बैलट पेपर को भी सील कर दिया।
पहली सुनवाई में चीफ जस्टिस ने मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिस को फटकार लगाई थी। इसके साथ ही डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि रिटर्निंग ऑफिसर पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोकतंत्र की हत्या जैसा सख्त बयान भी दिया था।
आपको बता दें कि 30 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिस अनिल मसीह की निगरानी में चंडीगढ़ में मेयर चुनाव कराया गया। अनिल मसीह बीजेपी माइनॉरिटी सेल के महासचिव थे। जिसमें वह प्रिजाइडिंग ऑफिसर बनाए गए।
