चीनी सेना ने माना, अरुणाचल से लापता 5 लोग उसकी सीमा में मिले : किरेन रिजिजू
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चीन की पीएलए ने भारतीय सेना के हॉटलाइन मैसेज का जवाब दिया है. चीनी सेना ने पुष्टि की है कि पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवक चीन की सीमा में मिले हैं. किरेन रिजिजू ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि उन युवकों को भारत को सौंपने के लिए प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया था कि चीन की सेना ने राज्य के सीमावर्ती इलाके से 5 भारतीयों को कथित रूप से अगवा कर लिया है. उन्होंने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी.
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर से चीन की सेना (PLA) द्वारा पांच भारतीयों के अपहरण करने के मामले में चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता.
China's PLA has responded to hotline message by Indian Army. They confirmed that missing youths from Arunachal Pradesh have been found by their side. Further modalities to handover them to our authority being worked out: Kiren Rijiju, Union Minister and MP from Arunachal Pradesh pic.twitter.com/tRy6hY04hp
— ANI (@ANI) September 8, 2020
चीन ने स्पष्ट कहा कि वह अरुणाचल को हमेशा से ही चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका मानता आया है. चीन का आरोप है कि सोमवार को एलएसी पर तैनात भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से वास्तविक सीमा रेखा को पार किया और चीनी सीमा पर तैनात सैनिकों पर वार्निंग शॉट्स फ़ायर किए. चीन के मुताबिक़ चीनी सैनिक बातचीत करने वाले थे.
बता दें कि अपहरण के मामले में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर के जरिए सवाल पूछा था, जिसके जवाब में ये प्रतिक्रिया आई है. चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजिएंग ने कहा, 'चीन ने कभी 'कथित' अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी, ये चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका है. हमारे पास भारतीय सेना की ओर से इस इलाके से पांच लापता भारतीयों को लेकर सवाल आया है लेकिन अभी हमारे पास इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है.'
भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले से पांच लोगों के 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण किए जाने के मुद्दे को चीनी सेना के समक्ष उठाया था.