राष्ट्रीय

लद्दाख में LAC पर हुई झड़प में चीनी कमांडिंग अफसर की मौैत और 43 सैनिक हताहत

Shiv Kumar Mishra
17 Jun 2020 11:34 AM IST
लद्दाख में LAC पर हुई झड़प में चीनी कमांडिंग अफसर की मौैत और 43 सैनिक हताहत
x

लद्दाख में LAC पर हुई झड़प में चीनी कमांडिंग अफसर की भी मौैत हुई है. यह जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी ने दी है. जबकि चीन के करीब 40 सैनिकों के हताहत होने की भी खबर मिली है. इस झडप में भारत के बीस जवान शहीद हुए है जबकि चार की हालत अभी और गंभीर बनी हुई है. जिसमें एक कमांडिंग ऑफीसर समेत बीस सैनिक शहीद हुए है.

एएनआई न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक गलवान घाटी में मारे गए सैनिकों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं. मारे गए और घायलों दोनों की सही संख्या बताना मुश्किल है लेकिन ये संख्या 40 से अधिक होने का अनुमान है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर हताहतों की संख्या का आंकलन झड़प वाली जगह से स्ट्रेचर्स और बाद में एंबुलेंस से निकाले गए चीनी सैनिकों पर आधारित है. चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही भी बढ़ गई है.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों (सेना, नौसेना और वायु सेना) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बैठक की. उन्होंने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की है.

Next Story