हार्ले डेविडसन की सुपर बाइक पर दिखे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बोबडे, तस्वीर वायरल
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे की एक तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. इस तस्वीर में चीफ जस्टिस अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन की एक शानदार बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पे वायरल हो गयी है. दरअसल, रविवार सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर हार्ले डेविडसन बाइक पर पड़ गई बस फिर क्या था, उन्होंने भी बाइक की सवारी की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनकी फोटो खींच ली. फोटोग्राफी और किताबें पढ़ने के शौकीन सीजेआई एस.ए.बोबडे बाइक का भी शौक रखते हैं. फिलहाल वे नागपुर में अपने घर से ही सुप्रीम कोर्ट में आने वाले महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर रहे हैं.
कोर्ट रूम से इतर सामान्य लुक में दिख रहे जस्टिस बोबडे हार्ले डेविडसन की सुपर बाइक पर बैठकर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. उनके साथ चार पांच लोग मौजूद हैं. हार्ले डेविडसन दुनिया की शानदार बाइक बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी की बाइक की कीमत लाखों रुपये में होती है.
जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े सुप्रीम कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस हैं. पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई के बाद इन्होंने 18 नवंबर 2019 को पदभार ग्रहण किया था. चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस बोबड़े का कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा। 23 अप्रैल 2021 को वे रिटायर हो जाएंगे.