कोहरे संग गलन भरी सर्दी से लोग कांप उठे हैं। ऐसे में जनमानस की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। सर्दी के सितम के कारण हर घर में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज है। वहीं, आने वाले दिनों में लोगों की मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 22, 23 व 24 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।
बता दें कि वायु प्रदूषण ने भी लोगों की हालत बिगाड़ दी है। पिछले कई दिनों से जिले की आबोहवा खराब श्रेणी में मौजूद है। वहीं बुधवार को भी नोएडा का एक्यूआई 310 व ग्रेटर नोएडा 314 दर्ज किया गया है। भले ही कुछ दिनों से दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही हो, लेकिन सुबह व शाम को वातावरण में घना कोहरा छाने से सड़कों पर सफर मुश्किल हो रहा है।
बता दें कि इस गलन भरी सर्दी में जनमानस कांपता नजर आ रहा है। ऐसे मौसम में खासकर बच्चों और बुजुर्गों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में लोग सूर्यदेव के दर्शन करने के लिए भी तरस रहे हैं। इसके साथ ही सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घरों व अस्पतालों में सबसे ज्यादा ठंड लगने के मरीज ही पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। उधर, कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच बच्चों व बुजुर्गों में ठंड खतरा साबित हो रही है।